(भोपाल)निगम अध्यक्ष ने बुद्धभूमि महाविहार में निर्मित भवन का लोकार्पण किया

  • 10-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 10 अगस्त (आरएनएस)। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री में निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण अध्यक्ष निधि से उपलब्ध कराई गई 16 लाख 50 हजार रुपये की राशि से कराया गया है।नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने रविवार को चूना भट्टी स्थित बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री में निगम अध्यक्ष निधि से उपलब्ध कराई गई 16 लाख 50 हजार रुपये की राशि से निर्मित भवन का शिला पट्टिका का अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर सूर्यवंशी ने बुद्धभूमि में नवीन भवन के निर्माण की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बुद्धभूमि मोनेस्ट्री की ओर से सूर्यवंशी का शॉल, श्रीफल एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर बुद्धभूमि मोनेस्ट्री के अध्यक्ष भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्य तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment