(भोपाल)निगम अध्यक्ष ने राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत फुटसल प्रतियोगिता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 नवंबर (आरएनएस)। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटसल प्रतियोगिता के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं भी दीं।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बुधवार को कोलार रोड स्थित मानसरोवर कॉलेज मैदान पर 68वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत फुटसल प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाडिय़ों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूर्यवंशी ने कहा कि खिलाड़ी सदैव अपने देश के गौरव को बढ़ाने के उद्देश्य को सामने रखकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। सूर्यवंशी ने खिलाडिय़ों को और अधिक बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने का आव्हान किया और सफलता की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, खिलाड़ी व खेल प्रशंसक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...