(भोपाल)निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने किया परिषद सभागृह का निरीक्षण
- 22-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 जुलाई (आरएनएस)।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने परिषद हाल का निरीक्षण किया और गुरूवार, 24 जुलाई 2025 को आहूत परिषद सम्मिलन की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव, उपायुक्त एवं परिषद सचिव सी.बी.मिश्रा, अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सोमवार को सांय आईएसबीटी स्थित निगम परिषद सभागृह का निरीक्षण किया और गुरूवार, 24 जुलाई 2025 को आहूत परिषद सम्मिलन की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने परिषद सभागृह में बैठक व्यवस्था के साथ ही साउंड सिस्टम एवं प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने, दर्शक एवं पत्रकार दीर्घा में बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम परिषद अध्यक्ष सूर्यवंशी ने परिषद सम्मेलन से पहले सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...