(भोपाल)निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने मांगलिक भवन निर्माण हेतु किया भूमिपूजन
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 अक्टूबर (आरएनएस)।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने वार्ड क्र. 28 के अंतर्गत राहुल नगर बस्ती में 09 लाख 83 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मांगलिक भवन हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन अवसर पर पूर्व पार्षद लक्ष्मी गोरेवर, अध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड नंदकिशोर वर्मा, नागेश्वर सेन, अशोक सेन, मुकेश दहाड़े, राकेश महावर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय रहवासी मौजूद थे।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने शुक्रवार को वार्ड क्र. 28 के अंतर्गत राहुल नगर बस्ती स्थित शारदा मंदिर के पास मांगलिक भवन निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। उक्त निर्माण कार्य अध्यक्ष निधि से 09 लाख 83 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर सूर्यवंशी ने कहा कि मांगलिक भवन निर्माण होने से स्थानीय रहवासियों के लिए यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का एक महत्वपूर्ण स्थान होगा एवं सामुदायिक एकता और सामाजिक जुड़ाव को भी बढ़ावा मिलेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...