(भोपाल)निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.शर्मा के साथ आसराÓÓ का किया निरीक्षण
- 22-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 जुलाई (आरएनएस)। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.उमेश शर्मा के साथ घायल एवं बीमार पशुओं के आश्रय स्थल आसराÓÓ का निरीक्षण किया और पशुओं के समुचित ईलाज एवं पोषण एवं स्वस्थ वातावरण हेतु व्यवस्थाएं और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त हर्षित तिवारी, सहायक संचालक पशु चिकित्सा सुनीला सरण सहित निगम व पशु चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मंगलवार को वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ0उमेश शर्मा के साथ जेल पहाड़ी जहांगीराबाद स्थित पशु आश्रय स्थल आसराÓÓ का निरीक्षण किया और आसराÓÓ में प्रतिदिन आने वाले घायल/बीमार पशुओं की संख्या, आश्रय स्थल की क्षमता एवं पशुओं के ईलाज, खानपान आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने ईलाज के उपरांत स्वस्थ होने वाले पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करने, कांजी हाउसों में पशुओं की चिकित्सा की व्यवस्था करने, पशु चिकित्सक सहित मोबाईल वेन तैयार करने हेतु विचार-विमर्श कर योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि घायल/बीमार पशुओं को समय पर ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि पशुओं को खुला न छोडऩे हेतु पशु पालकों को समझाइश भी दी जानी चाहिए।निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.शर्मा से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य शासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा राजधानी में एक बड़ी गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। इस गौशाला के निर्माण से लगभग 11 हजार से अधिक पशुओं को गौशाला में रखने की व्यवस्था हो जाएगी।इससे पहले निगम व पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने अवगत कराया कि प्रतिदिन आसराÓÓ में 5-6 बीमार/घायल पशु आते है। आसरा की क्षमता 60 पशुओं की है जबकि वर्तमान में 70 पशु आसरा में ईलाज हेतु भर्ती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...