(भोपाल)निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी बोले-भोपाल का नवाब गद्दार था
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)।भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में गुरूवार को उस समयजोरदार हंगामा देखने को मिला, जब भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव के हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल का नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे और भाजपा व कांग्रेस पार्षदों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके चलते सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस दौरान बयान दिया कि भोपाल का नवाब गद्दार था, गद्दार है और गद्दार रहेगा। इस दौरान सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस पार्षद आमने सामने हो गए। उनके बीच जमकर नोकझोंक हुई।हमीदिया के नाम बदलने के अलावा, बैठक में पुराना अशोका गार्डन का नाम राम बागÓ और 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद चौराहे का नाम विवेकानंद चौकÓ करने के प्रस्ताव भी बहुमत से पारित किए गए। इन प्रस्तावों का भाजपा पार्षदों ने समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने नाम बदलने की राजनीति पर सवाल उठाए। इसके अलावा शहर में 25 करोड़ रुपये की लागत से 6 नए विसर्जन कुंड बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ। ये कुंड एनजीटी की गाइडलाइन के अनुरूप बनाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...