(भोपाल)निगम अमले ने एम.पी.नगर क्षेत्र से जप्त किए 25 कंडम वाहन

  • 22-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 22 जून (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे तथा आवागमन में बाधक वाहनों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है साथ ही समय-समय पर जिला प्रशासन व अन्य विभागों द्वारा किए जाने वाली कार्यवाही में भी सहयोग किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए एम.पी. नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े किए गए कंडम वाहन जप्त करने की कार्यवाही की साथ ही अवैध रूप से बने शेड, छप्पर आदि भी जे.सी.बी के माध्यम से तोडऩे की कार्यवाही की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने रविवार को जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए एम.पी. नगर जोन-1 एवं जोन-2 के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े किए गए लगभग 25 वाहनों को जप्त किया। निगम अमले ने क्रेन व डम्पर आदि के माध्यम से उपरोक्त वाहनों को जप्त कर टी.टी. नगर दशहरा मैदान में रखवाया। कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम., तहसीलदार व जिला प्रशासन एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment