(भोपाल)निगम अमले ने की भेल एवं जहांगीराबाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को हटाकर 19 ट्रक सामान किया जप्त

  • 01-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायसेन रोड, भेल गेट से बीमा हॉस्पिटल तक मुख्य मार्ग सहित सर्विस लेन व अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमणों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 09 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया साथ ही मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीराबाद, जिंसी, बरखेड़ी आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाते हुए लगभग 10 ट्रक सामान जप्त किया तथा शहर के अन्य क्षेत्रों से भी विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कटारा पिपलिया गांव से अवैध दीवार, गेट, खंबे आदि भी हटाए।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायसेन रोड, भेल गेट से बीमा हॉस्पिटल तक मुख्य मार्ग सहित सर्विस लेन व अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमणों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ठेले, काउंटर, टेबिल, स्टूल, तिरपाल सहित 09 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया साथ ही मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीराबाद, जिंसी, सेंटर पाईंट, पुल पातरा, लिली टॉकीज, नीलम पार्क, चिकलोद रोड, शब्बन चौराहा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण कर बनाई गई दुकाने, ठेले, दुकानों के बाहर रखा सामान, फुटपाथ आदि पर लगाई गई कपड़े की दुकाने, शासकीय भूमि पर लगाए गए होर्डिंग, बोर्ड सहित लगभग 10 ट्रक सामान जप्त किया। निगम अमले ने रजत नगर, भोपाल टॉकीज, एल.बी.एस अस्पताल, रॉयल मार्केट, करोंद, देवकी नगर आदि क्षेत्रों से भी अतिक्रमणों को हटाया और 02 ठेले, 02 बेंच, 01 लोहे के फ्रेम, 04 लोहे की चेन आदि जप्त किए।निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए वार्ड क्र. 85 के अंतर्गत कटारा पिपलिया गांव में श्री माँ गंगा कृषि फार्म के सामने अवैध रूप से निर्मित दीवार, गेट तथा बिजली के खंबों को जे.सी.बी मशीन के माध्यम से तोडऩे की कार्यवाही की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment