(भोपाल)निगम अमले ने की विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

  • 09-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 9 सितंबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की और बड़ी संख्या में अवैध रूप से खड़े ठेले, गुमठी, काउंटर, सब्जी, सोडा, जूते आदि की दुकानों को हटाया और 23 ठेले एवं 02 स्टैण्ड बोर्ड जप्त किये। निगम अमले ने जिला प्रशासन एवं भवन अनुज्ञा शाखा की पृथक-पृथक कार्यवाही में सहयोग देकर अवैध निर्माणों को हटाया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को करोंद चौराहा, गांधीनगर, आषाराम तिराहे, करोंद नयापुरा, अषोका गार्डन, परिहार चौराहा, प्रभात चौराहा, श्याम नगर पठानी बरखेड़ा, एम्स गेट नं0-2, मानसरोवर काम्प्लेक्स, आषिमा मॉल, 10 नम्बर मार्केट, 11 नंबर बस स्टाप, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, बोर्ड आफिस, डीबी मॉल, कोलार दानिष चौराहा, जे.के. हास्पिटल, सिग्नेचर 99, कोलार थाना क्षेत्र, सी.आई. चौराहा, सर्वधर्म पुलिया, भदभदा, सूरज नगर, बैरागढ़ चंचल चौराहा, गुफा मंदिर, लालघाटी, काला दरवाजा, रॉयल मार्केट, हमीदिया गेट नं0-1, बोट क्लब आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाई गई सब्जी की दुकानों सहित जूते, सोडे की गाडिय़ों, ठेले, गुमठी, अवैध रूप से बनें छप्पर आदि को हटाया और 23 ठेले एवं 02 स्टैण्ड बोर्ड जप्त किये।निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए श्याम नगर बरखेड़ा पठानी में अवैध रूप से बनें 05 कमरे, शौचालय, बाथरूम, गैरेज आदि को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की तथा भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए निगम अमले ने गुफा मंदिर के पास अवैध रूप से निर्मित मकान को भी तोडऩे की कार्यवाही की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment