(भोपाल)निगम अमले ने की विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

  • 10-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 10 सितंबर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध टपरे, फेसिंग, बाथरूम, जाली, चबूतरे, फर्शियां, सेंटिंग आदि को हटाया साथ ही सब्जी व अन्य प्रकार की दुकानें, ठेले, गुमठी, काउंटर, बोर्ड, दुकानों के बाहर रखा सामान तथा आवागमन में बाधक दो पहिया, चार पहिया वाहन आदि को हटाया और ठेले, स्टूल, बेंच, कैरेड, स्टैण्ड व इलेक्ट्रिक कांटे सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कोटरा क्षेत्र में अवैध रूप से बनें 03 शेड व 10 दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाने की कार्यवाही भी की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को कोलार राजवैध कालोनी, जेके हास्पिटल, फाईन एवेन्यू, आलोक धाम, नेहरू नगर, कोटरा, साक्षी ढाबा बरखेड़ी, जाटखेड़ी, होशंगाबाद रोड शनि मंदिर, शाहपुरा, शांति नगर जैन मंदिर, औरा मॉल, एम.पी.नगर चैराहा, एम्स, आईटीआई, जेके रोड, अशोका गार्डन दशहरा मैदान, सोनिया पुलिया, कम्मों का बाग, नवीन नगर, परिहार चैराहा, प्रभात चैराहा, जिंसी चैराहा, मिंटो हाल पुरानी विधानसभा, एलबीएस हास्पिटल, स्टेट बैंक, कलेक्टर आफिस, गुफा मंदिर, गांधी नगर आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए जाटखेड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से बनाये गये 02 टपरे, 01 फेसिंग, होशंगाबाद रोड से आवागमन में बाधक 10 चार पहिया व 15 दो पहिया वाहन हटवाये। इसी प्रकार शांति नगर जैन मंदिर के पास अवैध रूप से बना 01 बाथरूम, औरामॉल के सामने अवैध रूप से लगाई गई फेसिंग, अशोका गार्डन दशहरा मैदान के पीछे नाली के ऊपर अवैध रूप से बनाये गये चबूतरे व फर्शियां, नवीन नगर में नाली के ऊपर लगी सेटिंग आदि को भी हटाया और 07 ठेले, 15 स्टूल, 01 बेंच, 06 कैरेड, 04 स्टैण्ड कांटा, 01 इलेक्ट्रिक कांटा, 01 चेन तथा अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कोटरा क्षेत्र में अवैध रूप से बनें 03 शेड व 10 दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाने की कार्यवाही भी की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment