(भोपाल)निगम अमले ने की शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध फेसिंग जाली व चबूतरे तोड़े साथ ही नाली पर रखी फर्शियां, मुर्गे के पिंजरे, सब्जी की दुकानें, दुकानों के बाहर रखा सामान, आवागमन में बाधक दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन हटाये और गुमठी, ठेले, फ्लैक्स बोर्ड आदि जप्त किये।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को जहांगीराबाद, बड़वाली मस्जिद, भानपुर, शिवनगर, शबरी नगर बायपास रोड, करोद दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान, ऐशबाग स्टेडियम, शाहजहांनाबाद, प्रभात चौराहा, राहुल नगर, हमीद कालोनी, कबाडख़ाना, भोपाल गेट, गोलघर, बैरागढ़, अयोध्या नगर, कटारा हिल्स, इंडस टाउन, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, न्यू मार्केट, जीटीबी काम्प्लेक्स, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा, लिंक रोड नं. 01, 02 व 03, चूना चट्टी, कोलार रोड, कोलार नहर, प्रियंका नगर, डीमार्ट, ललिता नगर, मंदाकिनी चौराहा, जेके हास्पिटल, सर्वधर्म पुलिया आदि क्षेत्रों में नियमित कार्यवाही के तहत सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाते हुए अवैध रूप से लगाई गई फेसिंग जाली व अवैध रूप से निर्मित चबूतरे तोड़े साथ ही नाली पर रखी फर्शियां, मुर्गे के पिंजरे, सब्जी की दुकानें, दुकानों के बाहर रखा सामान, आवागमन में बाधक दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन हटाये और गुमठी, ठेले, फ्लैक्स बोर्ड आदि जप्त किये।
Related Articles
Comments
- No Comments...