(भोपाल)निगम अमले ने खुले में बेची जा रही मछलियां की जप्त
- 19-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,19 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा खुले में तथा सड़कों के किनारे मांस, मछली विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार को निगम अमले ने लिंक रोड नंबर 03 पर सड़क के किनारे खुले में विक्रय की जा रही मछलियां जप्त की और केमिकल डालकर विनष्टिकरण की कार्यवाही भी की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा खुले में एवं सड़कों के किनारे रखकर मांस, मछली विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने संबंधी निर्देशों के परिपालन में जोन क्र. 06 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वार्ड क्र. 47 के अंतर्गत लिंक रोड नं. 03 पर सड़क के किनारे अवैध रूप से विक्रय की जा रही लगभग 40 किलो मछलियां जप्त की और जप्त की गई मछलियों पर रसायनों को डालकर विनष्टिकरण करने की कार्यवाही की। निगम अमले ने खुले में मछली आदि न बेचने की समझाइश भी दी साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार से मछलियों का विक्रय करते पाये गये तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...