(भोपाल)निगम अमले ने बड़ी संख्या में हटाए अतिक्रमण

  • 25-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 25 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान, नालियों पर अवैध रूप से रखी फर्शियां, बांस बल्ली व अन्य प्रकार की भवन निर्माण सामग्री आदि सहित बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को हटाया और ठेले, काउंटर, पान पार्लर, कांटे, स्टैण्ड, भट्टी, ट्राली, बोर्ड, तिरपाल, टेबिल सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को अशोका गार्डन, स्टेशन बजरिया, इंद्रपुरी, जहांगीराबाद, लिली टॉकीज, भारत टॉकीज, मंगलवारा, रॉयल मार्केट, बैरागढ़ कुम्हार मोहल्ला, बैरागढ़ पंजाब नेशनल बैंक, केरियर कॉलेज, अन्ना नगर, हेमा हायर सेकेण्डरी स्कूल, भीम नगर, नेहरू नगर, लिंक रोड नं. 01, 02 एवं 03, नई अदालत, 1100 क्वाटर, 10 नंबर बस स्टॉप, कोलार रोड, गुड शेफर्ड कालोनी, चूना भट्टी, सर्वधर्म कालोनी, बंजारी हिल्स, दशहरा मैदान, जेके हास्पिटल आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाते हुए इंद्रपुरी क्षेत्र में दुकानों के बाहर अवैध रूप से बनें 02 शेड तोड़े साथ ही मंगलवारा क्षेत्र में नाली के ऊपर अवैध रूप से रखी फर्शियां, बैरागढ़ कुम्हार मोहल्ले में रास्ते पर रखी गई बांस बल्ली व अन्य भवन निर्माण सामग्री, कपड़े की दुकानें आदि को हटाया और 27 हाथ ठेले, 07 काउंटर, 07 टेबिल, 04 तौल कांटे, 01 लोहे का स्टैण्ड, 03 पान पार्लर, 08 तिरपाल, 03 छतरियां, 01 भट्टी, 01 स्टूल, 01 बोर्ड, 01 ट्राली आदि सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment