(भोपाल)निगम अमले ने बड़े पैमाने पर हटाए अतिक्रमण में 18 ट्रक सामग्री जप्त
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने काली माता मंदिर, पुल पातरा, जहांगीराबाद चैराहा, चिकलोद रोड, जिंसी चैराहा, शब्बन चैराहा, सेंटर पाइंट, सुभाष नगर ब्रिज, शासकीय मुद्रणालय, एम.पी.नगर जोन-02 तक किए गए अतिक्रमणों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से रखे गुमठियां, ठेले, काउंटर, पान पार्लर, फ्रेम, शासकीय जमीन पर लगे अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की और अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में विभिन्न प्रकार की 18 ट्रक सामग्री जप्त की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देषों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने गुरूवार को प्रात: जोन क्रमांक 05 के अंतर्गत काली मंदिर से कार्यवाही प्रारंभ की और पुल पातरा, जहांगीराबाद चैराहा, चिकलोद रोड, जिंसी चैराहा, शब्बन चैराहा, सेंटर पाइंट, सुभाष नगर ब्रिज, शासकीय मुद्रणालय, एम.पी.नगर जोन-02 तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथों व अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने हेतु बड़ी कार्यवाही की। निगम अमले ने बड़ी संख्या में दुकानों से बाहर निकाले गये शेड, ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, फ्रेम, शासकीय जमीन पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग आदि को हटाया। निगम अमले की लगभग 7 घण्टे से अधिक समय तक चली कार्यवाही में ठेले, गुमठी, काउंटर, फ्रेम, पान पार्लर, बोर्ड सहित विभिन्न प्रकार की 18 ट्रक सामग्री जप्त की और पुन: अतिक्रमण न करने की समझाइष भी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...