(भोपाल)निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की

  • 23-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 23 जून (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों के साथ ही गेट, जाली, सेंट्रिंग का सामान, आवागमन में बाधक कंडम दो पहिया वाहन, ठेले, गुमठी व अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया तथा फूड कार्ट, ठेले, होर्डिंग, बोर्ड, टेबिल, फ्रेम सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए अवैध रूप से बनी 04 झुग्गियां व 01 दुकान जे.सी.बी. के माध्यम से हटाई। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को करोंद, बडवाई, न्यू मार्केट, जी.टी.बी कॉम्प्लेक्स, विद्या नगर, बाग सेवनिया, जाटखेड़ी, होशंगाबाद रोड, कौशल नगर, एम.पी. नगर जोन-2, शाहपुरा, केम्पियन स्कूल, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, नई अदालत, सरस्वती नगर, जवाहर चौक, 12 नंबर स्टॉप, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, कोलार रोड, सर्वधर्म कालोनी, दानिश चौराहा, ऐशवर्या अपार्टमेंट, चूना भट्टी, बैरागढ़ मिनी मार्केट, लालघाटी, गुफा मंदिर, व्ही.आई.पी रोड आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए करोंद बडवाई क्षेत्र में जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए 04 अवैध रूप से बनी झुग्गियां व 01 दुकान जे.सी.बी के माध्मय से तोडऩे की कार्यवाही की। निगम अमले ने जोन क्र. 06 के अंतर्गत वार्ड क्र. 48 में केम्पियन स्कूल के पास पूड स्ट्रीट के बाहर अवैध रूप से लगाए गए फूड कार्ट को जप्त करने के साथ ही एम.पी. नगर जोन-1 से 02 ठेले, व्ही.आई.पी रोड पर अवैध रूप से लगा होर्डिंग, करोंद चौराहा क्षेत्र से 04 बोर्ड, 02 टेबिल, 01 फ्रेम जप्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment