(भोपाल)निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

  • 05-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,05 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध शेड व फर्शियां, जालियां, भुट्टे, सब्जी आदि की दुकानें, दुकानों के बाहर रखा सामान, आवागमन को बाधित करने वाले चार पहिया वाहन, आईसक्रीम की गाड़ी, गुमठी, ठेले आदि अतिक्रमणों को हटाया और लोहे के काउंटर, पान पार्लर, ठेले, बैंच, जाली स्टैण्ड, छाते, कैरेड, पन्नी, टेबिल आदि सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को कोकता बायपास, करोद मंडी, मॉडल ग्राउंड, स्टेट बैंक चौराहा, कमलापार्क, लेडी हास्पिटल, लिली टॉकीज, मिसरोद, कोलार रोड, फाईन एवेन्यू, डीमार्ट, जवाहर चौक, रविन्द्र भवन, लिंक रोड नं. 01, 02, 03, भारतमाता चौराहा, भदभदा पुल, न्यू मार्केट, बोट क्लब, माता मंदिर, रिवेरा टाउन आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए करोद मंडी क्षेत्र में 10 मकानों के सामने नाली पर रखी फर्शियां एवं लकड़ी की चौखट हटाई साथ ही मॉडल ग्राउण्ड से भी नाली पर अवैध रूप से रखी फर्शियां हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने भारतमाता चौराहा से भदभदा पुल तक अवैध रूप से खड़े भुट्टे के ठेले आदि को हटाया साथ ही अन्य क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने वाले एवं आवागमन में बाधक ठेले, जालियां, सब्जी, फल-फ्रूट्स आदि के ठेले, आईसक्रीम की गाड़ी, चार पहिया वाहन आदि हटवाये। निगम अमले ने उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 03 लोहे के काउंटर, 01 पान पार्लर, 01 लोहे की बैंच, 01 लोहा जाली स्टैण्ड, 35 छाते, 01 ठेले, 08 कैरेड, 03 पन्नियां, 02 टेबिल आदि जप्त किये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment