(भोपाल)निगम अमले ने विभिन्न स्थानों से हटाए अतिक्रमण

  • 30-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 30 जून (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से नाली के ऊपर अवैध रूप से लगाई गई फर्शी, जाली, बोरे आदि हटाने के साथ ही फ्लेक्स, बोर्ड, कुर्सी, टेबिल, ठेले, गन्ने की चरखी, काउंटर, कबाड़े व अन्य प्रकार का सामान, सी.एण्ड.डी वेस्ट व मछली व्यवसायी की दुकान आदि के अतिक्रमणों को हटाया और पन्नी, कैरेट, गुमठी, ठेले आदि जप्त किया। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए जवाहर चौक एम.एल.ए क्वार्टर स्थित 03 बहु मंजिला भवनों को तोड़ा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को कोलार रोड, सिग्नेचर-99, डी-मार्ट, बंजारी चौराहा, सर्वधर्म कालोनी, चूना भट्टी, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, जवाहर चौक, माता मंदिर, इन्द्रपुरी मेन रोड, आई.टी.आई, जे.के.रोड, सोनागिरी, आनन्द नगर, ओल्ड सुभाष नगर, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, कोहेफिजा बी.डी.ए कालोनी, रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 06, लेडी हॉस्पिटल, पातरा पुल, बरखेड़ी, आजाद मार्केट, मंगलवारा, खानूगांव आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों की नालियों के ऊपर अवैध रूप से रखी फर्शियां, जाली, बोरे आदि को हटाया साथ ही अन्य स्थानों से दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखे गए कबाड़े व अन्य प्रकार का सामान, फ्लेक्स, बोर्ड, काउंटर, गन्ने की चरखी, ठेले, गुमठी आदि को हटाया।निगम अमले ने कोलार रोड क्षेत्र से मछली व्यवसायी द्वारा अवैध रूप से लगाई गई दुकान को भी हटाने की कार्यवाही की और 03 पन्नी, 17 कैरेट, 01 गुमठी, 03 ठेले जप्त किए।इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जवाहर चौक एम.एल.ए क्वार्टर आस्था हॉस्पिटल के पीछे 03 बहु मंजिला भवनों को जे.सी.बी के माध्यम से तोडऩे की कार्यवाही भी की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment