(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही की

  • 04-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 4 अगस्त (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये स्थलों पर दुकानों के बाहर रखा सामान, सब्जी के ठेले, कबाड़े का सामान, गुमठी, काउंटर आदि अतिक्रमणों को हटाया साथ ही आवागमन को बाधित करने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन, अवैध होर्डिंग आदि को भी हटाते हुए ठेले, पान पार्लर, कैरेड, स्टैण्ड बोर्ड, फ्रेम, इलेक्ट्रिक स्टैण्ड कांटे आदि सहित बड़ी संख्या में सामान किया जप्त। निगम अमले ने जिला प्रशासन एवं भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए चार इमली चौराहा क्षेत्र में अवैध रूप से बना 01 बड़ा शेड, गुफा मंदिर क्षेत्र में अवैध रूप से बना जर्जर गेट तथा विजय नगर में अवैध रूप से बनें 02 छज्जे भी जेसीबी मशीन आदि के माध्यम से तोड़े।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को कटारा अटलांटस, कस्तूरी कालोनी मेन रोड, फाईन एवेन्यू, सर्वधर्म पुलिया, 10 नंबर, 12 नंबर जनता कालोनी, केम्पियन स्कूल, दाना पानी रोड, लिंक रोड नं. 01, 02 एवं 03, चार इमली, आईएसबीटी, पंचशील नगर, नेहरू नगर, इंद्रपुरी बीमा हास्पिटल, पिपलानी पेट्रोल पंप, आईटीआई जेके रोड, अशोका गार्डन, पंजाबी बाग, भोपाल मेमोरियल हास्पिटल, लालघाटी, गुफा मंदिर, बैरागढ़ पंजाब नेशनल बैंक, बैरागढ़ स्टेशन, सीहोर नाका, चिरायु हास्पिटल, विजय नगर, हमीदिया गेट नं. 01 आदि क्षेत्रों में ठेले, दुकानों के बाहर रखे सामान, फुटपाथ आदि पर लगाई गई सब्जी की दुकान, कबाड़े का सामान के अलावा ठेले, गुमठी, पन्नी काउंटर आदि के अतिक्रमणों एवं आवागमन में बाधक दो पहिया एवं चार पहिया वाहन व अवैध होर्डिंग को हटाया और 17 ठेले, 01 पान पार्लर, पुरानी टूटी फूटी सहित 83 कैरेड, 20 स्टूल, 02 इलेक्ट्रिक कांटे, 03 स्टैण्ड कांटे, 05 स्टैण्ड बोर्ड, 01 फ्रेम, 02 पन्नियां आदि जप्त की।निगम अमले ने जिला प्रशासन व भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए चार इमली चौराहा स्थित मंदिर के पास अवैध रूप से बनें 01 बड़े शेड को तोड़ा साथ ही गुफा मंदिर रोड स्थित केयरवेल हास्पिटल के आगे अवैध रूप से बना 01 जर्जर गेट तथा लालघाटी विजय नगर में 01 मकान में अवैध रूप से बनाये गये 02 छज्जों को भी तोडऩे की कार्यवाही जेसीबी मशीन आदि के माध्यम से की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment