(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही

  • 15-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 15 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध गेट, फर्शियां, छप्पर, दीवार, चबूतरे, बोर्ड आदि तोडऩे/हटाने के साथ ही दुकानों के बाहर रखा सामान, आवागमन में बाधक वाहन, ठेले, सब्जी, बिरयान आदि की दुकाने व भवन निर्माण सामग्री हटवाई और ठेले, कैरेट, बोर्ड, हरी नेट, छतरियां, फावडा, पन्नी इलेक्ट्रिक काटा आदि जप्त किए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को कोलार सौम्या चौराहे, ललिता नगर मार्केट, बीमाकुंज, चूना भट्टी, शाहपुरा सी-सेक्टर, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, बागसेवनिया, 80 फिट ओम नगर, एम.पी.नगर, बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, नेहरू नगर, नीलबड़, अयोध्या बायपास, आज़ाद नगर, रायसेन रोड, इन्द्रपुरी टी पाईंट, अशोका गार्डन से मण्डी चौराहे तक, करोंद मण्डी गेट, टीला जमालपुरा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद, चार बत्ती चौराहा, एल.बी.एस हॉस्पिटल, सी.टी.ओ, बैरागढ़ आदि क्षेत्रों के सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाते हुए कोलार चूना भट ्टी क्षेत्र में अवैध रूप से लगे 03 गेट, नेहरू नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बना 01 छप्पर, टीला जमालपुरा क्षेत्र में रास्ते पर पडा कबाड़े का सामान तथा बरखेड़ी क्षेत्र में 01 मकान के सामने बना अवैध रूप से बना चबूतरा तथा नाली पर रखी फर्शियां हटाई। निगम अमले ने अयोध्या बायपास स्थित आजाद नगर क्षेत्र में आवागमन में बाधित 10 दो पहिया वाहन भी हटवाये और 09 ठेले, 29 कैरेट, 14 हरी नेट, 20 छतरियां, 07 पन्नियां, 01 फावड़ा व 01 इलेक्ट्रिक काटा सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment