(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही

  • 16-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 16 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से अवैध निर्माण के साथ ही नालियों पर डाले गए स्लेब, चबूतरे, जूते-चप्पल, जैकेट आदि की दुकानों तथा आवागमन में बाधक वाहनों को हटवाया तथा ठेले, पान पार्लर, फोल्डिंग टेबिल, फ्रेम, स्टैंड, कुर्सी, पन्नी आदि सहित अन्य प्रकार का 05 ट्रक से अधिक सामान जप्त किया। निगम अमले ने भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए सम्राट कालोनी क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए शौचालय व स्नानागार जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़ा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को कोलार डी-मार्ट, कस्टम कालोनी, दानिश चौराहा, गैमन इंडिया से माता मंदिर तक, भदभदा ब्रिज, सैर सपाटा, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, रंगमहल, टी.टी. नगर थाना, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, भारत माता चौराहा, साकेत नगर, 1100 क्वाट्र्स, एम.एल.बी कॉलेज, जेल रोड, पठान कालोनी, आशिमा मॉल, इन्द्रपुरी, कर्मवीर नगर, परिहार चौराहा, अशोका गार्डन दशहरा मैदान, शाहजहांनाबाद, शर्मा कालोनी, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 06, संगम तिराहा, बैंड मास्टर चौराहा, तलैया, लेडी हॉस्पिटल, करोंद, बोट क्लब आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सडकों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे, स्लेब आदि तोडे और फुटपाथों पर जूते-चप्पल, जैकेट आदि की दुकानों के साथ ही बड़ी संख्या में ठेलों आदि को भी हटाया। निगम अमले ने 20 ठेले, 20 टेबिल, 01 स्टैंड, कुर्सी, तिरपाल, स्टूल आदि सहित 05 ट्रक सामान किया जप्त।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment