(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल ,10 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए ठेले, गुमठी, चाय-नाश्ते, सब्जी की दुकानें एवं दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया और अवैध रूप से बनीं दीवार, चबूतरे, छप्पर, चादर, नाली पर रखी फर्शियां को हटाया साथ ही आवागमन में बाधक चार पहिया वाहन सहित अन्य विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाकर ठेले, काउंटर, हेलमेट, बांस की चारपाई, स्टूल, कुर्सी, फ्लैक्स बोर्ड आदि जप्त किये।निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देष पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को कोलार जे.के. हास्पिटल, दानिष चौराहा, चूना भट्टी, सर्वधर्म कालोनी, डीमार्ट, ललिता नगर, कटारा बर्रई, अमलतास चौराहा, मिसरोद, माता मंदिर, मैनिट चौराहा, पलाष होटल, न्यू मार्केट दषहरा मैदान, एम.पी. नगर जोन-1, बोर्ड आफिस, डीबी मॉल, आईएसबीटी, अन्ना नगर, केरियर कालेज, अप्सरा टाकीज रायसेन रोड, राजीव नगर, अयोध्या बायपास, अटल बिहारी सब्जी मण्डी, अषोका गार्डन, परिहार चौराहा, प्रभात चौराहा, भोपाल टॉकीज, लेडी हास्पिटल, कोहेफिजा, हमीदिया अस्पताल गेट, कोहेफिजा, बैरागढ़ चंचल चौराहा, सीहोर नाका, बैरागढ कंला, भानपुर, षिव नगर, करोंद चौराहा, विष्वकर्मा नगर आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाते हुए कटारा बर्रई में अवैध रूप से निर्मित दीवार, एम.पी.नगर जोन-01 व बैरागढ़ कलां में अवैध रूप से निर्मित छप्पर, बैरागढ़ कलां में नाली के ऊपर से अवैध फर्शियां, कोहेफिजा व करोद विश्वकर्मा नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बनें चबूतरों को तोडऩे की कार्यवाही की साथ ही विभिन्न स्थानों से आवागमन में बाधक चार पहिया वाहन, ठेले, गुमठी, चाय-नाश्ते, सब्जी की दुकाने एवं दुकानों के बाहर रखा सामान सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाकर 05 ठेले, 01 काउंटर, 05 हेलमेट, 02 बांस की चारपाई, 02 स्टूल, 02 कुर्सी, 05 फ्लैक्स बोर्ड आदि जप्त किए।
Related Articles
Comments
- No Comments...