(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

  • 15-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 15 जून (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत जिला प्रशासन व स्मार्ट सिटी की संयुक्त कार्यवाही में सहयोग करते हुए 01 प्लाट को अतिक्रमण से मुक्त कराया साथ ही न्यू मार्केट के अंदरूनी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रकार का 07 ट्रक सामान जप्त किया साथ ही अन्य क्षेत्रों में घरों, दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखा सामान, फर्शियां, ठेले, गुमठी, काउंटर, पटिये, पाईप, तिरपाल आदि सहित 05 ट्रक सामान जप्त किया। इस प्रकार कुल 12 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने रविवार को न्यू मार्केट, हनुमान मंदिर, सब्जी मण्डी, पुलिस चौकी, रोशनपुरा चौराहा, पंचानन भवन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, त्रिलंगा, कोलार, ओम नगर, 80 फिट रोड, बांसखेडी, ललिता नगर, डी-मार्ट, कमला नगर, इन्द्रपुरी, शाहजहांनाबाद, उमर शादी हॉल, रफीकिया स्कूल रोड, शिव नगर, भानपुर आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाई गई जाली, नालियों के ऊपर रखी फर्शियां, दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया साथ ही अवैध रूप से बनी रैम्प व दीवार आदि तोडऩे की कार्यवाही भी की।निगम अमले ने न्यू मार्केट के अंदरूनी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए हॉकर्स व अन्य दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखे गए स्टैंड, चकरी, टेबिल, ठेले, काउंटर, पेटियां, पाईप, तिरपाल आदि सहित लगभग 07 ट्रक सामान जप्त किया। निगम अमले ने शहर के अन्य स्थानों पर अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए ठेले, फूड वेन, तिरपाल, काउंटर आदि सहित लगभग 05 ट्रक सामान जप्त किया। इसके अतिरिक्त निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी की संयुक्त कार्यवाही में सहयोग करते हुए स्मार्ट सिटी के प्लाट क्र. 97 पर किए गए अतिक्रमणों को 06 जे.सी.बी व अन्य श्रमिकों तथा 03 डम्परों के माध्यम से अतिक्रमणों को हटाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment