(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- 01-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे के साथ ही जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों को सहयोग देने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बने छप्पर, चबूतरे, बांस-बल्ली, नेट, लोहे का जीना, फर्शियां, सी.एण्ड.डी वेस्ट, ठेले आदि को हटाया और ठेला, काउंटर, कुर्सियां, कैरेट आदि जप्त किया। निगम अमले ने सम्पदा संचालनालय एवं जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए जवाहर चौक स्थित 228 क्वार्टर क्षेत्र में शासकीय जर्जर आवासों को जे.सी.बी मशीनों के माध्यम से तोड़ा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को भारत माता चौराहा, 10 नंबर स्टॉप, अरेरा कालोनी, बिट्टन मार्केट, बाग मुगालिया, शाहपुरा शैतान सिंह चौराहा, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, कोलार रोड, अमलतास चौराहा, स्वामी विवेकानन्द चौराहा, आलोक धाम, विनीत कुंज, डी-सेक्टर अयोध्या नगर, मिनी मार्केट, बायपास रोड, खेजड़ा, मंगलवारा, हमीदिया रोड, अशोका गार्डन सब्जी मण्डी, गांधी नगर आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अयोध्या नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए छप्पर, शैतान सिंह चौराहा क्षेत्र में नाली के ऊपर अवैध रूप से बनाया एक जीना, फर्शी एवं चबूतरा जे.सी.बी के माध्यम से तोड़ा तथा कोलार रोड स्थित विनीतकुंज पार्क में अवैध रूप से लगाई गई बांस-बल्ली एवं नेट हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने शहर के अन्य क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले एवं सड़क पर फैला सी.एण्ड.डी वेस्ट हटवाने की कार्यवाही की और 01 ठेला, 01 काउंटर, 13 कुर्सियां, 05 कैरेट आदि जप्त किए।निगम अमले ने सम्पदा संचालनालय एवं जिला प्रशासन द्वारा जवाहर चौक 228 क्वार्टर क्षेत्र के शासकीय जर्जर आवासों को तोडऩे की कार्यवाही में सहयोग करते हुए जर्जर भवनों को जे.सी.बी मशीन के माध्यम से तोड़ा।
Related Articles
Comments
- No Comments...