(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे के साथ ही जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों को सहयोग देने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगाई फर्शियां, तार फेंसिंग, बाउंड्रीवॉल, शेड आदि को हटाने के साथ ही सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले, गुमठी, सब्जी, कपड़ा, बेग आदि की दुकाने व सड़क पर खड़े चार पहिया वाहन एवं प्याज का विक्रय करने वाले ऑटो को हटाया और ठेले, काउंटर, स्टूल आदि जप्त किए। निगम अमले ने सम्पदा व जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए जवाहर चौक स्थित शासकीय आवास 228 क्वार्टर के 20 आवासों को रिक्त भी कराया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को करोंद, सेमरा, निशातपुरा, आरिफ नगर, कमला नगर, इमामी गेट, रॉयल मार्केट, ताजुल मसाजिद, जहांगीराबाद, लिली टॉकीज, खजूरीकला, पी.एण्ड.टी चौराहा, न्यू मार्केट, सरस्वती नगर, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, जवाहर चौक, यूनिक कॉलेज, तात्या टोपे चौराहा, मनीषा मार्केट, एम.पी.नगर, कोलार, चूना भट्टी, मंदाकनी चौराहा, ललिता नगर, डी-मार्ट, दाता कालोनी आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए आरिफ नगर ब्रिज के पास नाली पर रखी अवैध फर्शियां, करोंद हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित पार्क की भूमि पर अवैध रूप से की गई तार फेंसिंग को हटाया साथ ही अन्य क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य क्षेत्रों में लगाए गए ठेले, गुमठी, कपड़े, सब्जी, बेग आदि की दुकान दुकान एवं आवागमन को बाधित करने वाले चार पहिया वाहनों व प्याज का विक्रय करने वाले के ऑटो को हटवाया और 06 ठेले, 02 काउंटर, 02 स्टूल जप्त किए।निगम अमले ने जिला प्रशासन एवं सम्पदा संचालनालय द्वारा जर्जर शासकीय आवासों को तोडऩे की कार्यवाही के क्रम में 20 आवासों को रिक्त कराने की कार्यवाही में भी सहयोग किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...