(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

  • 03-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 3 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे के साथ ही जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों को सहयोग देने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाई गई जाली, शेड, छप्पर, चबूतरे आदि तोड़े व सब्जी तथा अन्य प्रकार के व्यवसायियों के सामान, भवन निर्माण सामग्री, आवागमन में बाधक कंडम व अन्य वाहन हटाए और ठेले, पान पार्लर, गुमठी, टेबिल, स्टूल आदि जप्त किए।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को करोंद, महात्मा गांधी मार्केट, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, रॉयल मार्केट, बुधवारा, बैंड मास्टर चौराहा, लेडी हास्पिटल, लिली टॉकीज, रॉयल मार्केट, आशा राम चौराहा, दाता कालोनी, अप्सरा टॉकीज, बैरागढ़ मार्केट, स्टेशन रोड बैरागढ़, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, आनन्द नगर, एम.पी. नगर जोन-1, साकेत नगर, एम्स, टी.टी. नगर, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, 1100 क्वार्टर, अरेरा कालोनी, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, डिपो चौराहा, नया बसेरा, नेहरू नगर, कोलार रोड ललिता नगर, डी-मार्ट, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बीमाकुंज, सर्वधर्म कालोनी, चूना भट्टी आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए ललिता नगर क्षेत्र से 03 मकानों के सामने अवैध रूप से लगी जाली, करोंद चौराहा क्षेत्र से भवन निर्माण सामग्री, बुधवारा बैंड मास्टर चौराहा क्षेत्र की 06 दुकानों के सामने अवैध रूप से बनाए गए शेड, नया बसेरा नेहरू नगर क्षेत्र में नाली के ऊपर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे, टी.टी. नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बने 02 छप्पर सहित अन्य स्थानों से कंडम व अन्य प्रकार के वाहन, ठेले, गुमठी, सब्जी की दुकाने, दुकानों के बाहर रखा सामान आदि को हटवाया और 11 ठेले, 01 पान पार्लर, 01 बड़ी गुमठी, 02 फोल्डिंग टेबिल, 13 स्टूल जप्त किए।निगम अमले ने भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा अवैध दुकान एवं छप्पर तोडऩे की कार्यवाही में सहयोग करते हुए साकेत नगर एम्स के पास से 01 अवैध रूप से निर्मित दुकान व 02 छप्पर जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़े साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए आशा राम तिराहे से सेंट मारिया स्कूल तक अवैध रूप से रखे गए ठेले, गुमठियों के 20 अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment