(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 9 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप बना छप्पर हटाया साथ ही अवैध रूप से सार्वजनिक स्थलों पर रखी भवन निर्माण सामग्री, फर्शियां, ठेले, गुमठी, कैरेड, सड़कों एवं दुकानों के सामने रखे सामान को हटाया और ठेले, बैंचे, टेबिल्स, स्टूल आदि जप्त किए। निगम अमले ने जिला प्रशासन एवं नेशनल हाईवे ऑथारिटी ऑफ इंडिया की कार्यवाही में सहयोग करते हुए आशाराम तिराहे से करोद चौराहे तक सड़क के दोनों ओर से विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया और गुमठी, बोर्ड आदि जप्त करें। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को आशाराम तिराहा, नई जेल रोड, करोद, बुधवारा, चटाईपुरा, बैंड मास्टर चौराहा, मंगलवारा, घोड़ा नक्कास, करबला रोड, कोलार रोड, दानिश चौराहा, जेके हास्पिटल, बीमाकुंज, एम.पी.नगर जोन-02, न्यू मार्केट, टी.टी.नगर, जवाहर चौक, लिंक रोड नं. 01,02,03, 1100 क्वाटर्स, बांसखेड़ी, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, नेहरू नगर, बैरागढ़, अवधपुरी सहित अन्य क्षेत्रों की सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए बैरागढ़ क्षेत्र में 04 घरों के सामने अवैध रूप से नाली रखी फर्शियां, टी.टी.नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बनें 04 छप्पर तोड़े। निगम अमले ने अन्य क्षेत्रों से गुमठी, कैरेड, भवन निर्माण सामग्री, सड़क पर रखा कबाड़े का सामान व अन्य दुकानों के सामने अवैध रूप से रखे गए सामान को हटाने तथा बुधवारा क्षेत्र में आवागमन में बाधक चार पहिया वाहनों को भी हटाया और 01 गुमठी, 04 ठेले, 15 बोर्ड, 03 बैंचे, 02 फोल्डिंग टेबिल, 01 फायबर स्टूल आदि जप्त किए। निगम अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन एवं नेशनल हाईवे ऑथारिटी ऑफ इंडिया की कार्यवाही में सहयोग करते हुए आशाराम तिराहे से करोद चौराहे तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर लगाये गये ठेले, गुमठी, छप्पर तोडऩे की कार्यवाही की साथ ही भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य प्रकार की सामग्री को हटवाया और बोर्ड, गुमठी आदि जप्त किए।
Related Articles
Comments
- No Comments...