(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- 11-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 11 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए ठेले, गुमठी, कैरेड, भवन निर्माण सामग्री, सड़कों एवं दुकानों के सामने रखे सामान को हटाया और ठेले, टेबिल, कैरेड आदि जप्त किए। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए हथाईखेड़ा कोकता बायपास में 01 अवैध मकान को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा तथा विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। इसके साथ ही निगम अमले ने भवन अनुज्ञा शाखा को सहयोग देकर कटारा स्प्रींग वेली से 01 अवैध दीवार को तोडऩे की कार्यवाही की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने गुरूवार को रंगमहल, न्यू मार्केट, टी.टी.नगर, 10 नंबर स्टॉप, लिंक रोड नं. 01,02,03, माता मंदिर, कटारा स्प्रींग वेली, कोलार सर्वधर्म, चूना भट्टी, डीमार्ट, परफेक्ट प्लाजा, बीमाकुंज, बांसखेड़ी, लालघाटी चौराहा, जेल रोड, शाहजहांनाबाद, आजाद मार्केट, बैण्ड मास्टर चौराहा, बुधवारा, बरखेड़ी, रॉयल मार्केट, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 01, अशोका गार्डन, दशहरा मैदान, प्रभात चौराहा, हथाईखेड़ा, कोकता बायपास, भदभदा पुल सहित अन्य क्षेत्रों की सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए न्यू मार्केट में 20 दुकानों के बाहर लगी पन्नियां हटवाई, बांसखेड़ी में अवैध रूप से बना 01 छप्पर को तोड़ा तथा राहुल नगर में नाली पर बने बाथरूम को तोडऩे की कार्यवाही की। निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों से भवन निर्माण सामग्री, ठेले, गुमठी एवं आवागमन को बाधित करने वाले चार पहिया वाहन आदि को हटवाते हुए ठेले, गमले, कुर्सी, टेबिल, कैरेड आदि जप्त किए।निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए हथाईखेड़ा कोकता बायपास में 01 अवैध मकान को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा तथा 01 फ्रिज, 01 कूलर, 01 सोफासेट, 01 अलमारी, 01 सिंगल बेड, 01 गद्दा, 01 एलसीडी टी.वी., 01 लकड़ी का मंदिर, 01 टेबिल, 06 खाना बनाने के बर्तन, 01 गैस चूल्हा, 04 प्लास्टिक डिब्बे, 03 शटर की चादर के टुकड़े, 01 पानी की टंकी आदि जप्त किये। इसके साथ ही निगम अमले ने भवन अनुज्ञा शाखा को सहयोग देकर कटारा स्प्रींग वेली से 01 अवैध रूप से निर्मित दीवार को तोडऩे की कार्यवाही की।
Related Articles
Comments
- No Comments...