(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- 11-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनें छप्पर, बोर्ड, एंगल, ठेले, गुमठियां, दुकानों के सामने रखा सामान आदि हटवाया और ठेले, गुमठी आदि सहित 01 ट्रक से अधिक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया साथ ही यातायात पुलिस को सहयोग देते हुए लाल परेड, जहांगीराबाद क्षेत्र से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जप्त कराए तथा जोन क्र. 02 में जर्जर एवं भयप्रद भवनों को तोडऩे की कार्यवाही में सहयोग करते हुए जुमेराती जनकपुरी में स्थित 01 जर्जर भवन भी तोड़ा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को करोद हाउसिंग बोर्ड, एलबीएस हास्पिटल, द्वारका नगर, अशोका गार्डन मण्डी चौराहा, परिहार चौराहा, दुर्गेश विहार कालोनी, अयोध्या नगर, कोलार सनखेड़ी, गिरधर परिसर, चूना भट्टी, जेके हास्पिटल, डीमार्ट, बीमाकुंज, पंचशील नगर, भारतमाता चौराहा, टी.टी.नगर गुरूद्वारा, स्मार्ट सिटी क्षेत्र, लिंक रोड नं. 01,02,03, जवाहर चौक आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए करोद हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से बनाये गये छप्पर, बोर्ड, एंगल आदि अतिक्रमणों को हटाया। निगम अमले ने टी.टी.नगर गुरूद्वारा के सामने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करते हुए स्मार्ट सिटी क्षेत्र में रखी 01 अवैध गुमठी जप्त की साथ ही लिंक रोड 02 के किनारे अतिक्रमण कर लगाये गये ठेलों को हटाया तथा 01 ठेला भी जप्त किया। निगम अमले ने अन्य क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्री तथा फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को हटाते हुए 04 ठेले, 01 इलेक्ट्रिक कांटा, 02 पलवे, 03 पिंजरे, 02 स्टैण्ड, 20 कैरेड, 02 तखत व 01 पान की गुमठी जप्त की।निगम अमले ने मंडी समिति की कार्यवाही में सहयोग करते हुए जिला पुलिसबल की उपस्थिति में करोद फल मंडी प्रांगण स्थित शेडों में किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की और लगभग 01 ट्रक सामान जप्त किया। निगम अमले ने यातायात की कार्यवाही में सहयोग करते हुए लाल परेड, जहांगीराबाद क्षेत्र में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े 25 दो पहिया वाहन एवं 20 चार पहिया वाहन जप्त कराये।निगम अमले ने जोन क्र.02 के अंतर्गत वार्ड क्र. 21 में जर्जर एवं भयप्रद भवन तोडऩे की कार्यवाही में सहयोग करते हुए जुमेराती जनकपुरी में वर्ष 1945 में निर्मित प्राचीन जर्जर भवन को तोडऩे की कार्यवाही भी की।
Related Articles
Comments
- No Comments...