(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- 20-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,20 सितंबर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगाई गई मुर्गे, मछली, सब्जी, चाय, नाश्ते के व्यवसायियों का सामान हटवाया साथ ही अवैध चबूतरे, स्लैब, छप्पर, झुग्गी तथा आवागमन में बाधक दो पहिया, चार पहिया वाहन, गुमठी, ठेले, काउंटर आदि को भी हटाया और ठेले, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर सहित लगभग 03 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को मिसरोद, होशंगबाद रोड, कोलार रोड, फाईन एवेन्यू, नीलबड़, जवाहर चौक, बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, सिटी प्लाजा, काटजू अस्पताल, टी.टी.नगर गुरूद्वारा, पुरानी विधानसभा, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, इंद्रपुरी, हथाईखेड़ा, करोद चौराहा, विश्वकर्मा नगर, भोपाल मेमोरियल अस्पताल, हमीदिया अस्पताल गेट, नूरमहल, गांधी नगर, कोहेफिजा, करबला रोड, शाहजहांनाबाद, सिंधी कालोनी, बैरागढ़, चंचल चौराहा, आशाराम तिराहा आदि क्षेत्रों में नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए बिट्टन मार्केट मेट्रो प्लाजा के सामने अवैध रूप से मुर्गा, मछली का व्यवसाय करने वालों के अतिक्रमणों को हटाया साथ ही इंद्रपुरी बीमा हास्पिटल के सामने से 20 सब्जी की दुकानों, हथाईखेड़ा डेम बस्ती में घरों के सामने अवैध रूप से बनें चबूतरे, स्लैब, फर्शियां आदि हटाई साथ ही विश्वकर्मा नगर में 01 अवैध छप्पर, रानी कमलापति स्टेशन के सामने से बांस बल्ली लगाकर अवैध 01 झुग्गी को हटाया। निगम अमले ने न्यू मार्केट स्थित सिटी प्लाजा सेंटर, काटजू अस्पताल व टी.टी.नगर गुरूद्वारा क्षेत्र से ठेले, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर सहित 03 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त करने की कार्यवाही की।
Related Articles
Comments
- No Comments...