(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 79 आवारा ष्ष्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 30 सितंबर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज टीकाकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। कार्यवाही के इसी क्रम में निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 79 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 70 श्वानों को वापस छोड़ा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने मंगलवार को विभिन्न जोन क्षेत्रों में आवारा श्वानों को पकडऩे की कार्यवाही करते हुए 30 श्वानों को कजलीखेड़ा स्थित एबीसी सेंटर भेजा जबकि 23 श्वानोंको आदमपुर तथा 26 श्वानों को अरवलिया एबीसी सेंटर भेजने की कार्यवाही की। इस प्रकार निगम के डॉग स्क्वाड ने कुल 79 श्वानों को नसबंदी केन्द्रों में भेजा तथा नसबंदी उपरांत 70 श्वानोंको वापस छोड़ा गया। निगम के डाग स्क्वाड द्वारा आवारा श्वानोंको पकडऩे की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...