(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न स्थानों से हटाए अतिक्रमण
- 21-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 21 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध फर्शियां, चबूतरे, छप्पर तोड़े साथ ही दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया और अतिक्रमण कर लगाई गई सब्जी, चाय, नाश्ते की दुकान, गुमठी, ठेले, काउंटर, भवन निर्माण सामग्री आदि को हटाया और ठेले, काउंटर, पान पार्लर, फोल्डिंग टेबिल, बर्तन, कपड़े, पटले, पन्नी आदि जप्त की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को कोलार रोड, ललिता नगर, वैभव मैरिज गार्डन, सर्वधर्म मेन रोड, कलियासोत नदी, चूना भट्टी, नीलबड़, माता मंदिर, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, भारत माता चौराहा, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, एम.पी. नगर जोन-2, खजूरीकला, जे.के.रोड, अवधपुरी, अशोका गार्डन, न्यू कबाडख़ाना, लालघाटी, गुफा मंदिर, एयरपोर्ट रोड, मनुआभान की टेकरी, जेल रोड, करोंद बी.डी.ए कालोनी, करोंद चौराहा, हरी मजार क्षेत्र, बरखेड़ी, जिंसी, होशंगाबाद रोड, कृष्णापुरम आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाते हुए बरखेड़ी क्षेत्र में नाली पर अवैध रूप से रखी फर्शियां हटवाई साथ ही जे.के. रोड भरत नगर में अवैध रूप से बने 04 छप्पर, खजूरीकला क्षेत्र में अवैध रूप से बना चबूतरा तोड़ा। निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, फुटपाथों आदि पर अतिक्रमण कर रखे गए ठेले, पान पार्लर, गुमठी, भवन निर्माण सामग्री, चाय-नाश्ता, सब्जी आदि की दुकानों के अतिक्रमणों को भी हटाया। निगम अमले ने कार्यवाही के दौरान 03 टेबिल, 01 लोहे का पलंग, 01 इलेक्ट्रिक काटा, 07 ठेले, 01 काउंटर, 01 पान पार्लर के अलावा पन्नी, पुराने कपड़े, बर्तन, लकड़ी के पटले सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...