(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न स्थानों से हटाए अतिक्रमण
- 22-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान, कंडम वाहन, रेत, गिट्टी, अवैध रैम्प, शेड, पक्के चबूतरे, छप्पर, फुटपाथ से सब्जी वाले, गुमठी, ठेले, काउंटर, दो पहिया व अन्य अतिक्रमणों को हटवाकर लोहे के स्टूल, बैंच के फ्रेम, जाली का पिंजरा, फोल्डिंग टेबिल, टीन का पट्ट, जाली स्टूल, जंजीर, लोहे की टेबिल, छत ठेला, काउंटर, छत काउंटर, बैंच, लोहे का टेबिल फ्रेम, पान पार्लर एवं सादा ठेला आदि जप्त किए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को गांधी नगर, गुफा मंदिर, फतेहगढ़, शाहजहांनाबाद रफीकिया स्कूल, न्यू कबाडख़ाना, एक मीनार कांटे से बाबुल शादी हॉल तक, फायर वाली गली, भानपुर ब्रिज, जहांगीराबाद, बोट क्लब, कोलार कृष्णा होम्स, कस्टम कालोनी, ललिता नगर, नेहरू नगर, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, 1100 क्वाटर, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, एम.पी. नगर जोन-1 एवं 2, बि_ल मार्केट, अयोध्या नगर वाईन शॉप आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कोलार स्थित कस्टम कालोनी से 01 अवैध रूप से निर्मित रैम्प, अयोध्या नगर वाईन शॉप के सामने अवैध शेड, बि_ल मार्केट से अतिक्रमण हटाते हुए 02 चार पहिया वाहन जप्त किए, एम.पी.नगर जोन-02 से अवैध चबूतरा हटाया, जवाहर चौक सरस्वती नगर फुटपाथ से 10 सब्जी वाले व 20 ठेलों के अतिक्रमण हटाये, नेहरू नगर से 07 बड़ी गुमठी, 20 छप्पर व 08 पक्के चबूतरों को हटवाया तथा लिंक रोड नं. 01, 02 एवं 03 से 30 ठेलों को हटाया। निगम अमले ने 03 लोहे के स्टूल, 20 बैंच के फ्रेम, 03 पिंजरा, 16 फोल्डिंग टेबिल, 01 टीन का पट्ट, 02 जाली स्टूल, 01 लोहे की टेबिल, 10 जंजीर, 07 ठेले, 03 काउंटर, 15 बैंच, 01 पान पार्लर सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...