(भोपाल)निगम अमले ने शहर के विभिन्न स्थानों से हटाए अतिक्रमण

  • 23-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 23 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान, अवैध रूप से बनें शेड, चबूतरे, बांस बल्ली, सब्जी की दुकान, लोहे की जाली, कंडम वाहन, चेचिस बाडी, ठेले, गुमठी, रास्ते में पड़ा कबाड़े का सामान व अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया और न्यू मार्केट नो-व्हीकल जोन से 01 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान तथा अन्य क्षेत्रों से काउंटर, चार पहिया वाहन, बांस बल्ली, नेट, पर्दे, पन्नी आदि जप्त की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को न्यू मार्केट मुख्य मार्ग, क्वालिटी रेस्टोरेंट, हनुमान मंदिर क्षेत्र, मालवीय नगर, बिट्टन मार्केट, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, एम.पी. नगर जोन-1, कोलार फाईन एवेन्यू, सौम्या चौराहा, भारतमाता चौराहा, होशंगाबाद रोड, दानिश नगर, रविन्द्र भवन, कमला पार्क, लालघाटी, बैरागढ़ फाटक रोड, स्टेशन रोड, अशोका गार्डन सब्जी मंडी, परिहार चौराहा, बीएचईएल गेट नं. 01, जहांगीराबाद, करोद, 10 नंबर आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाते हुए न्यू मार्केट नो-व्हीकल जोन से दुकानदारों व हाकर्स द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया सामान हटाकर 01 ट्रक सामान जप्त किया। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने बिट्टन मार्केट में अवैध रूप से खड़े चार पहिया वाहनों को हटवाया और 01 चार पहिया वाहन जप्त भी किया। निगम अमले ने एम.पी.नगर जोन-01 में अवैध रूप से बनाया गया 01 चबूतरा, कोलार सर्वधर्म क्षेत्र में बांस बल्ली से बनाया हुआ अवैध शेड तथा फाईन एवेन्यू के सामने सब्जी की दुकान का अवैध शेड तोडऩे की कार्यवाही की। निगम अमले ने अन्य क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में ठेले, वाहन, कबाड़े का सामान आदि हटाया और 01 काउंटर, लूज बांस बल्ली, नेट, पर्दे, पन्नी आदि जप्त किए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment