(भोपाल)निगम अमले ने शहर में व्यापक स्तर पर की डेंगू लार्वा की जांच
- 04-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 अगस्त (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक पैमाने पर अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निगम अमले द्वारा डेंगू, लार्वा की जांच की जा रही है और व्यापक स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग व गाजर घास की कटाई कराई जा रही है तथा डेंगू लार्वा पाये जाने पर लार्वा के विनष्टिकरण एवं संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन/जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है तथा नागरिकों को बीमारियों से बचाव हेतु समझाइश भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने समस्त जोन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, स्प्रे कराया, गाजर घास कटवाई। निगम अमले ने डेंगू लार्वा पाये जाने पर 13 प्रकरणों में 04 हजार 200 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए 74 बंगला, तुलसी नगर, वल्लभ भवन पार्किंग क्षेत्र, भीम नगर, तीन मंजिला पुलिस लाईन जहांगीराबाद, बरखेड़ी, गायत्री नगर, राजीव नगर, बैरागढ़ वन ट्री हिल्स, नई बस्ती, जमुनिया भैंसाखेड़ी, सीआरपी बैरागढ़, बैरागढ़ कलां, बेहटा गांव, गीता नगर, शिवनगर फेस-2, दामखेड़ा, प्रेम नगर कालोनी नारियलखेड़ा, सिकंदरी सराय स्टेशन, कुम्हारपुरा, शाहजहांनाबाद पार्क, फिरदौस नगर, गौतम नगर, गीतांजलि कॉलेज रोड, संत कंवरराम कालोनी, सेमरा एकतापुरी, राजेन्द्र नगर, अशोका गार्डन, विवेकानंद पार्क, निवेश नगर, चित्रगुप्त नगर, वैशाली नगर, संजय काम्प्लेक्स, डी सेक्टर राजदीप परिसर, शिवाजी नगर, 06नंबर मार्केट, चार इमली, गांधी नगर, शिवाजी वार्ड, प्रताप वार्ड, मथई नगर, सीटीओ बैरागढ़, चौक बाजार, जामा मस्जिद, पीरगेट, फतेहगढ़, खानूगांव, बरेला गांव, लालघाटी, वसुंधरा कालोनी, मिसरोद गांव, शंकराचार्य नगर, निरूपम रॉयल पामस, नया कबाडख़ाना, इब्राहिमगंज, शाहपुरा ए और बी सेक्टर, साकेत नगर, अमराई बस्ती, सोनागिरी ए सेक्टर, कृष्णा नगर, हसनात नगर, बाणगंगा, निराला नगर, महेश कालोनी, ओल्ड सुभाष नगर, दुर्गा विहार कालोनी, गौतम नगर कालोनी, आम्रविहार, इनायतपुर, सौरभ नगर, कटारा हिल्स आदि क्षेत्रों में गाजर घांस की कटाई, कीटनाशक रसायनों का छिड़काव एवं फागिंग कराई। निगम अमले ने मिसरोद, अमराई बस्ती आदि क्षेत्रों में जमा पानी में गम्बूशिया मछली भी छोड़ी।घर-घर डेंगू लार्वा की जांच के दौरान वार्ड क्र. 36 में 02 प्रकरण में 200 रूपये, वार्ड क्र. 37 में 03 प्रकरण में 300 रूपये, वार्ड क्र. 38 में 04 प्रकरण में 400 रूपये, वार्ड क्र. 69 में 03 प्रकरण में 300 रूपये, वार्ड क्र. 64 में 02 प्रकरण में 200 रूपये, वार्ड क्र. 66 में 01 प्रकरण में 100 रूपये तथा वार्ड क्र. 45 में 03 प्रकरण में 300 रूपये स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किये इस प्रकार कुल 18 प्रकरणों में 01 हजार 800 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।इस दौरान निगम अमले ने घरों व संस्थानों में जाकर पानी के बर्तनों, टंकियों, कूलरों, गमलों, पुराने टायरों व अन्य वस्तुओं में भरे पानी में डेंगू लार्वा की जांच की और बर्तनों का पानी निरंतर बदलते रहने, गमलों, पुराने टायरों व अन्य प्रकार के वस्तुओं में पानी भरा न रहने देने, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर मरीज को तत्काल चिकित्सक से उपचार कराने की समझाइश भी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...