(भोपाल)निगम अमले ने हटाए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 9 जून (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए तथा जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए ईश्वर नगर शाहपुरा में अवैध रूप से बना 01 मकान तोडा साथ ही जोन क्र. 11 के जोनल अधिकारी को सहयोग देकर ऐशबाग क्षेत्र में 01 अवैध रूप से बनी द ुकान तोडऩे की कार्यवाही की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को बाग मुगालिया, नर्मदापुरम मार्ग, दानिश नगर, एम.पी. नगर, मान सरोवर काम्प्लेक्स, के.के.प्लाजा, शाहपुरा, बैरागढ़, आशाराम तिराहा, रॉयल मार्केट, लालघाटी, शाहजहांनाबाद, बुधवारा, चार बत्ती चौराहा, जुमेराती गेट, ऐशबाग, कोलार रोड, ललिता नगर, चूना भट्टी आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान, अवैध रूप से पार्क किए गए चार पहिया वाहन, सब्जी की दुकान, बकरे की खाले आदि को हटाने की कार्यवाही करते हुए 04 ठेले, 01 पटला, बास-बल्ली जप्त की।अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए शाहपुरा ईश्वर नगर में अवैध रूप से बने मकान को तोडऩे की कार्यवाही की साथ ही जोन क्र. 11 के जोनल अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को सहयोग करते हुए ऐशबाग क्षेत्र में 01 अवैध रूप से निर्मित दुकान को जे.सी.बी. के माध्यम से तोडऩे की कार्यवाही भी की।
Related Articles
Comments
- No Comments...