(भोपाल)निगम अमले ने 05 अवैध दुकानों को बंद कराया

  • 13-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 13 जून (आरएनएस)। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर में बिना लायसेंस के अवैध रूप से मांस-मटन विक्रय करने वाले संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में निगम के जोन क्र. 20 के अमले ने एयरपोर्ट के आसपास वार्ड क्र. 02 के सी.टी.ओ, बैरागढ़ आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 05 दुकानों को बंद कराया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में मांस-मटन विक्रय करने वालों की दुकानों का निरीक्षण तथा लायसेंस आदि की जांच निरंतर की जा रही है। निगम के अमले ने शुक्रवार को जोन क्र. 20 के अंतर्गत एयरपोर्ट के आसपास वार्ड क्र. 02 के सी.टी.ओ, बैरागढ़ आदि क्षेत्रों में संचालित मांस-मटन की दुकानों का निरीक्षण किया और अवैध रूप से संचालित 05 मांस-मटन की दुकानों को बंद कराने की कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही निगम के जोन क्र. 20 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी, वार्ड प्रभारी व अन्य अमले द्वारा की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment