(भोपाल)निगम अमले ने 47 पशुओं को गौशाला भेजा

  • 08-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 8 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउसों भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के गौवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने मंगलवार को सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र विचरण करने वाले 38 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा। निगम अमले ने कांजी हाउसों में पूर्व से बंद 47 पशुओं को गौशाला भेजने की कार्यवाही की जबकि 04 घायल/बीमार पशुओं को आसरा भेजा। निगम के हांका दल ने 10 पशुओं को निगम सीमा से बाहर किया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर षाहजहांनाबाद, बैरागढ़, लालघाटी, गांधी नगर, एयरपोर्ट रोड, जेल रोड, हॉस्पिटल रोड करोंद, कोटरा सहित अन्य स्थानों पर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे 38 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउसों में भेजा जबकि कांजी हाउसों में पूर्व से बंद 47 पषुओं को गौषाल भेजने की कार्यवाही की। निगम अमले ने 04 घायल/बीमार पशुओं को ईलाज हेतु आसरा भेजा जबकि हांका दल ने कोलार रोड क्षेत्र से 10 पशुओं को निगम सीमा से बाहर किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment