(भोपाल)निगम आयुक्त ने किया आदमपुर स्थित लैंडफिल साइट का निरीक्षण

  • 20-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 20 जून (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आदमपुर छावनी स्थित निगम की लैण्डफिल साइट का निरीक्षण किया और कचरा निष्पादन कार्य में और अधिक सुधार एवं तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही कचरा निष्पादन कार्य से संलग्न फर्म को कार्यों में सुधार हेतु नोटिस जारी करने, लीगेसी को हटाने हेतु परिवहन तेज गति से करने, बिजली का पोल बदलवाने, लैण्डफिल साइट में इनर्ट व्यवस्थित ढंग से डलवाने, आटोमैटिक एमआरएफ पर कार्य चालू कराने, आरडीएफ का परिवहन शीघ्रता से कर स्थान रिक्त कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने एनटीपीसी के प्लांट की बाउंड्रीवाल सहित सिविल कार्यों तथा मैकेनिकल कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने, प्लांट स्थल से पानी की निकासी हेतु नाली बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने आदमपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाये गये पेड़-पौधों का अवलोकन भी किया और पौधों के आसपास से घास-फूस, खरपतवार आदि साफ कराने, निदाई-गुड़ाई कराने, पौधों में पर्याप्त मात्रा में खाद, मिट्टी डालने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को आदमपुर छावनी स्थित निगम की लैण्डफिल साइट का निरीक्षण किया और कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए कचरा निष्पादन कार्य में और अधिक सुधार लाने और तेजी से कचरे का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने कचरा निष्पादन कार्य से संलग्न सुसज्जा फर्म को कार्यों में सुधार लाने हेतु नोटिस देने एवं कार्यों में सुधार न होने की दशा में फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी देने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने लैण्डफिल साइट में इनर्ट व्यवस्थित ढंग से डलवाने, बिजली के टेढ़े पोल को बदलवाने, हाईमास्ट लाईट लगवाने, लीगेसी को हटवाने हेतु शीघ्रता से लीगेसी का परिवहन कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने आटोमैटिक एमआरएफ का कार्य शीघ्रता से प्रारंभ कराने, कार्य की सतत रूप से मॉनीटरिंग करने, बैकलॉग खाली कराने, आरडीएफ का परिवहन तेज गति से कराते हुए स्थान रिक्त कराने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त नारायन ने एनटीपीसी प्लांट का भी निरीक्षण किया और प्लांट की बाउंड्रीवॉल के बाहर पानी की निकासी हेतु नाली बनाने व मैकेनिकल कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त ने आदमपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाये गये पेड़-पौधों का भी अवलोकन किया और पेड़-पौधों के आसपास व अन्य स्थानों से घांस-फूस, खरपतवार हटाने, पेड़-पौधों की निदाई-गुड़ाई कराने, आवश्यकतानुसार खाद, मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment