(भोपाल)निगम आयुक्त ने जलकुंभी की सफाई कार्य का किया निरीक्षण

  • 06-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 6 अगस्त (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बड़े तालाब में जलकुंभी सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए तालाब में स्थित राजा भोज प्रतिमा के आसपास सहित सम्पूर्ण तालाब क्षेत्र से जलकुंभी की सफाई बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को करबला पम्प हाउस सहित अन्य स्थान पर बड़े तालाब में जलकुंभी की सफाई कार्य का निरीक्षण किया और तालाब में एकत्र जलकुंभी और उसे निकालने के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने व्ही.आई.पी रोड के पास तालाब में स्थित राजा भोज की प्रतिमा के आसपास सहित सम्पूर्ण तालाब क्षेत्र से जलकुंभी की सफाई का कार्य बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने कहा कि जलकुंभी सफाई के उपरांत तालाब क्षेत्र में सतत् रूप से निगरानी भी की जाए और वर्षा के दौरान बहकर आने वाली जलकुंभी को तत्काल साफ करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment