(भोपाल)निगम आयुक्त ने जोन क्रमांक 13,14 के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सफाई कार्यों का लिया जायजा
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने शुक्रवार को बाग सेवनिया मार्केट के पास डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य से संलग्न वाहनों की जानकारी ली एवं उसमें लगाये गये म्यूजिक सिस्टम बंद पाये जाने पर ठीक कराये जाने के निर्देश दिये साथ ही उक्त वाहन कब निकलते है इनकी लोकेशन ट्रेक करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम आयुक्त नोबल ने बरखेड़ा पठानी एम्स के पास बनाये गये हरित अपषिष्ठ कम्पोस्ट खाद केन्द्र का निरीक्षण किया जिसमें ग्रीन वेस्ट से कम्पोस्ट खाद बनाई जाती है। निगम आयुक्त ने केन्द्र के भीतर लकडिय़ों के सभी ढेरों को तत्काल हटाये जाने के निर्देष दिये।एम्स की बाबड़ी के पास दुकानदारों द्वारा दुकानों के पास डिस्पोजल सामग्री पाये जाने पर दुकानदारों को समझाइश दी कि अपनी-अपनी दुकानों के पास डस्टबिन रखें एवं डस्टबिन न पाये जाने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देष संबंधित क्षेत्र के एचओ एवं एएचओ को दिये। एम्स की बावड़ी के पास कुछ पुरानी कंडम वाहनों को हटाने के निर्देष आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये। एम्स की बावड़ी के आगे मेट्रो ट्रेक के नीचे सड़क पर पानी की पाईप लाईन का लीकेज तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देष दिये।
Related Articles
Comments
- No Comments...