(भोपाल)निगम आयुक्त ने भौंरी आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 अगस्त (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भौंरी आवासीय परियोजना के आवासों के कार्यों का निरीक्षण करते हुए परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों के कार्य में और अधिक तेजी लाने एवं फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही सड़क एवं पार्क का निर्माण कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में तेजी लाने और खुले क्षेत्र को शीट लगाकर कवर करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त ने पार्क क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त टीना यादव, कार्यपालन यंत्री आर.के.गोयल सहित अन्य अधिकारी व कनसल्टेंट मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भौंरी आवासीय परियोजना में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की साथ ही मानचित्रों का अवलोकन भी किया। निगम आयुक्त नारायन ने निर्माणाधीन आवासों के निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाने तथा फिनिशिंग कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने आवासीय परियोजना क्षेत्र में सड़कों एवं पार्कों का निर्माण भी शीघ्रता से करने हेतु निर्देशित किया। निगम आयुक्त नारायन ने परियोजना क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन किया और कार्य प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माणाधीन एस.टी.पी. के पास खुले क्षेत्र को शीट लगाकर कवर करने हेतु भी निर्देशित किया।निगम आयुक्त नारायन ने भौंरी आवासीय परियोजना क्षेत्र में पार्क की भूमि पर पौधरोपण किया और पौधों की बेहतर ढंग से देखभाल एवं सिंचाई करने के निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भौंरी परियोजना में स्लम एवं नॉन स्लम श्रेणी के ई.डब्ल्यू.एस आवासों सहित एल.आई.जी एवं डुप्लेक्स आवासों का निर्माण कराया जा रहा है साथ ही इस परियोजना में 01 हजार वर्गफीट आकार के भूखण्ड भी विकसित किए गए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...