(भोपाल)निगम आयुक्त ने मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

  • 21-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,21 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया है कि मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित की जाए। निगम आयुक्त नोबल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक/मतदान केन्द्र क्रमांक सहित अन्य सूचनाओं को सुवाच्य व स्पष्ट अक्षरों में अंकित करने के निर्देश भी दिए।मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने शनिवार को मालीखेड़ी में शासकीय माध्यमिक शाला स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और मतदान हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नोबल ने मतदान केन्द्र पर अंकित किए जाने विधानसभा/मतदान केन्द्र्र क्रमांक आदि की जानकारी अंकित करने के कार्य का अवलोकन भी किया और सभी मतदान केन्द्रों पर विधानसभा/मतदान केन्द्र क्रमांक सहित अन्य सूचनाओं को सुवाच्य एवं स्पष्ट रूप से अंकित करने का कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने मतदान केन्द्रों पर रैम्प, सीढि़ आदि की व्यवस्था को मतदाताओं की सुगमता के दृष्टिगत बेहतर से बेहतर बनाने, मतदान केन्द्रों एवं उनके आसपास उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त पेयजल, प्रकाश आदि सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करने एवं मतदान समाप्ति तक इन्हें निर्बाध रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment