(भोपाल)निगम आयुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

  • 23-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 23 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु सोमवार को कैंची छोला, दशहरा मैदान, भानपुर चौराहा, पीपुल्स मॉल, गल्ला मंडी रोड, गणेश मंदिर जेपी नगर, कबाडख़ाना, सिंधी कालोनी चौराहा, पुतलीघर रोड, शाहजहांनाबाद, ईमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, गिन्नोरी रोड, बुधवारा चौराहा, इस्लामपुरा, लिली टॉकीज रोड, जहांगीराबाद चौराहा, सात नम्बर चौराहा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं कचरा निष्पादन एवं परिवहन व्यवस्था तथा कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित एवं सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल उपस्थित थे।निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने कैंची छोला फाटक के पास कचरे का ढेर पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र के एएचओ को तत्काल कचरा हटाने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त नोबल ने निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें और सफाई उपरांत निकलने वाले कचरे को भी तत्काल उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने 07 नंबर चौराहा नूतन कॉलेज के सामने स्मार्ट सिटी द्वारा फुटपॉथ पर किये जा रहे विकास कार्यो का अवलोकन कर साफ सफाई एवं फुटपाथ पर पड़े टूटे वृक्षों को तत्काल हटाने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के एएचओ को दिये साथ ही सिविल संबंधी कार्य शीघ्र से शीघ्र कराने के निर्देश दिये।निगम आयुक्त ने दशहरा पर्व पर सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु छोला दशहरा मैदान का निरीक्षण कर वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और साफ-सफाई, सिविल संबंधी कार्य के साथ ही अस्थाई डस्टबिन रखवायें जाने एवं दशहरा मैदान के आस-पास हाठ ठेला गुमठियां हटाने एवं चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विनीत तिवारी, उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment