(भोपाल)निगम आयुक्त ने 04 घंटे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसुविधा एवं विकास कार्यों का लिया जायजा

  • 09-Oct-25 12:00 AM

भोपाल 9 अक्टूबर (आरएनएस)।निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवेज ट्रीटमेंट, डेऊनेज, नाला, पार्क, ओपन जिम, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त जैन ने लगभग 04 घंटे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसुविधा एवं विकास कार्यों का जायजा लिया तथा निगम की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त जैन ने सफाईमित्रों की उपस्थिति व कार्य स्थल एवं समय आदि तथा रात्रिकालीन सफाई के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने जे.के.रोड में सी.एण्ड.डी वेस्ट फैला होने पर उसे उठवाने हेतु लोक निर्माण विभाग को नोटिस जारी करनेके निर्देश दिए साथ ही डेऊनेज सिस्टम को भी बेहतर बनाने हेतु पी.डब्ल्यू.डी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्तगण, तन्मय वशिष्ट शर्मा, मुकेश शर्मा, वरूण अवस्थी, देवेन्द्र सिंह चैहान, हर्षित तिवारी, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग, आर.आर.जरोलिया सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने गुरूवार को लगभग 04 घंटे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसुविधा एवं विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त जैन ने जोन क्र. 12 के अंतर्गत वार्ड क्र. 58 के गौतम नगर क्षेत्र तथा यहां फिट इंडिया के तहत बनाए गए ओपन जिम, संजीवनी क्लीनिक आदि का अवलोकन किया और विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने पार्क में अधिक से अधिक खुली भूमि रखने हेतु संजीवनी क्लीनिक के ऊपर हॉल का निर्माण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही मार्ग के दोनों ओर पार्क एवं जागिंग टेऊक विकसित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त जैन ने गौतम नगर नाले का भी निरीक्षण किया और यांत्रिक कार्यालय का भी जायजा लिया। निगम आयुक्त जैन ने वार्ड में कार्यरत सफाईमित्रों की उपस्थिति, कार्य स्थल व सफाई कार्य हेतु निर्धारित समय आदि तथा रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। निगम आयुक्त जैन ने अन्ना नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के अलावा गोविन्दपुरा एवं राजेन्द्र नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों का भी निरीक्षण किया और इन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर डोर-टू-डोर कचरा एकत्र कर लाने वाले वाहनों में गीला-सूखा व अन्य प्रकार के कचरे के पृथक-पृथक एकत्रीकरण व परिवहन प्रक्रिया का अवलोकन किया और गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों की क्षमता, प्रतिदिन आने वाले कचरे की मात्रा आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।निगम आयुक्त ने अन्ना नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर टैक्सटाईल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर कपड़ों की कटिंग, काटन बनाने व पैकिंग करने की प्रक्रिया का जायजा लिया और पुराने कपड़ों के पुर्नउपयोग व पुराने कपड़ों से बनाए जाने वाले उत्पादों आदि के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और इसकी सराहना की। निगम आयुक्त जैन ने गोविन्दपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में एम.आर.एफ सेंटर का भी अवलोकन किया और एम.आर.एफ सेंटर की कार्यपद्धति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।निगम आयुक्त जैन ने माहोली दामखेड़ा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में सीवेज के उपचार की सम्पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता, सीवेज के उपचारित जल के उपयोग आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और शुद्धिकरण मीटर से उपचारित जल के बी.ओ.डी व सी.ओ.डी का भी अवलोकन किया।निगम आयुक्त ने छोला मंदिर परिसर में मंदिर लोक के निर्माण की कार्य योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और मानचित्र से प्रस्तावित निर्माण की रूपरेखा का भी अवलोकन किया तथा कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त जैन ने न्यू मार्केट स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के सभी तलों एवं छत पर जाकर पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन भी किया और पार्किंग की क्षमता एवं गाडिय़ों की पार्किंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की।निगम आयुक्त जैन ने गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र जे.के. रोड में सड़क के किनारे सी.एण्ड.डी वेस्ट फैला होने पर पी.डब्ल्यू.डी को नोटिस जारी कर पी.डब्ल्यू.डी से ही सी.एण्ड.डी वेस्ट उठवाने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि जे.के. रोड के डेऊनेज को भी सदैव साफ रखे और उनका बहाव निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया जाए। निगम आयुक्त जैन ने निगम की सभी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment