(भोपाल)निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. ने आदमपुर छावनी का किया निरीक्षण

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. ने आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट, टिपिंग फ्लोर, बॉयो सी.एन.जी संयंत्रों की स्थापना स्थल, लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और लैंडफिल साईट, एम.आर.एफ सहित सभी परियोजनाओं के संबंध में अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नोबल ने निर्देषित किया कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें और प्रचलित परियोजना के कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण कराना सुनिष्चित करें। निगम आयुक्त नोबल ने लैंण्डफिल साईट से बरसाती पानी को निकालने एवं लेयर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने प्री सार्टिंग सेक्शन के कार्यों को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं कंपनी के प्रतिनिधि एवं इंजीनियर मौजूद थे।निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने सोमवार को आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया और यहां आने वाले कचरे एवं उसके निष्पादन की प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कचरे के निष्पादन कार्य को निर्धारित समयानुसार तीव्र गति से सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त नोबल ने लैंडफिल साईट में भरे बरसाती पानी को निकालकर उसमें लेयर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने प्री सार्टिंग सेक्शन के कार्यों को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन स्थल, ट्रोमल, श्रेडर सेक्शन, कंपोस्ट यूनिट का निरीक्षण किया और मशीनों की कार्यक्षमता एवं कार्य प्रगति के संबंध में निगम अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की तथा कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त नोबल ने प्रस्तावित बायो सीएनजी प्लांट स्थापना के संबंध में कंपनी के प्रतिनिधियों से कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्लांट स्थापना स्थल से कार्य में बाधक वेस्ट मटेरियल को तत्काल हटाकर अयंत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए जिससे प्रस्तावित कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। निगम आयुक्त नोबल ने निर्देषित किया कि प्रचलित परियोजना के सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।निगम आयुक्त नोबल ने वृहद एवं सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत तैयार वृक्षारोपण स्थल का जायजा लिया तथा नये रोपित किये गये पौधों की पर्याप्त देखभाल करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त नोबल ने वृक्षारोपण स्थल से जंगली घास एवं खरपतवार हटाने के निर्देश दिए जिससे पौधों का विकास अच्छी तरह हो सके। निगम आयुक्त नोबल ने सुलभ आवागमन हेतु वृक्षारोपण स्थल तक सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment