(भोपाल)निगम का अमला वर्षा के दौरान मुस्तैद रहे

  • 26-Jul-24 12:00 AM

भोपाल 26 जुलाई (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने निगम के आपदा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया और वर्षा के दौरान जलभराव सहित अन्य किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। महापौर राय ने नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही कंट्रोल रूम में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में पदस्थ निगम अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय शनिवार को शहर में हो रही लगातार वर्षा के बीच अचानक मुख्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंची और वर्षा के दौरान प्राप्त शिकायतों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा शिकायतों के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी हासिल की। महापौर राय ने आपदा नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि निगम अमला वर्षा के दौरान जलभराव सहित अन्य किसी भी आपदा से निपटने और नागरिकों को त्वरित गति से राहत पहुंचाने हेतु सभी उपकरण/मशीनरी के साथ पूरी तरह से मुस्तैद रहे। महापौर राय ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत संबंधी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करें और वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment