(भोपाल)निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

  • 07-Apr-25 12:00 AM

भोपाल 7 अप्रैल (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के अनेक क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से निर्मित चबूतरे हटाने के साथ ही अवैध रूप से रखी गुमठियां, ठेले, भवन निर्माण सामग्री, कबाड़ा, चादर, बांस बल्ली आदि को हटाया और पान गुमठी, ठेले, गन्ने की चरखी, दरवाजे, काउंटर, फर्नीचर सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को एम्स साकेत नगर, कोलार चैराहे से चूना भट्टी तक, कटारा, कोलार डीमार्ट, ईदगाह हिल्स, रफीकिया स्कूल, बैरागढ़ सी.टी.ओ., बैरागढ़ नंदा नगर, पुरानी जेल, न्यू अदालत गेट नं.-3, परिहार चैराहे से अषोका गार्डन तक, 12 नम्बर, सुभाष नगर फाटक, सांई बोर्ड, जे.के. रोड, न्यू मार्केट, न्यू मार्केट के अंदर, लिंक रोड नं. 01,02,03, भरत नगर त्रिलंगा तक गुमठी, ठेले, अवैध चबूतरे, रेत, गिट्टी, दुकानें, कबाड़े का सामान, चादर, बांस बल्ली व अन्य अतिक्रमण हटवाकर 04 ठेले, 01 पान गुमठी, 01 गन्ने की चरखी, लूज फर्नीचर, 03 काउंटर, 06 दरवाजे, 01 लकड़ी का टूटा फ्रेम सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया।निगम अमले ने पुन: अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुन: अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment