(भोपाल)निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने हटाए बड़ी संख्या में अतिक्रमण

  • 09-Oct-25 12:00 AM

भोपाल 9 अक्टूबर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनें शेड, छप्पर, झुग्गियां, सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर रखे गुमठी, ठेले, काउंटर, सब्जी आदि को हटाया और ठेले, गुमठी, कैरेड, प्लास्टिक पाईप रोल, पलंग, रैक, स्टैण्ड, टेबिल आदि सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने जिला प्रशासन द्वारा बागमुगालिया क्षेत्र की जा रही कार्यवाही में सहयोग करते हुए शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित नर्सरी व तार फेसिंग को हटाया एवं अवैध रूप से बनें 10 शेड व अवैध रूप से संचालित ढाबा भी हटाया। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने गुरूवार को कोलार रोड, फाईन एवेन्यू, ललिता नगर, विशाल मेगा मार्ट, डी-मार्ट, सर्वधर्म कालोनी, निर्मलादेवी गेट, चूना भट्टी, 10 नंबर मार्केट, 11 नंबर एवं 12 नंबर क्षेत्र, सेवाय काम्प्लेक्स, प्लेटिनम प्लाजा, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, पुरानी विधानसभा, कमला पार्क, किलोल पार्क, भारत टॉकीज, लेडी हास्पिटल, पातरा पुल, जहांगीराबाद, शब्बन चौराहा, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, सोनिया कालोनी पुलिया, भोपाल टॉकीज, सिंधी कालोनी, पीरगेट, डीआईजी बंगला, करोद चौराहा, विश्वकर्मा नगर, बैरसिया रोड, नबीबाग आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लेडी हास्पिटल के सामने अवैध रूप से बनीं 15 झुग्गियों, नबीबाग एवं चूना भट्टी क्षेत्र में अवैध रूप से बनें छप्पर तथा विश्वकर्मा नगर में नालियों पर अवैध रूप से रखी फर्शियों को हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर रखे गये ठेले, गुमठी, काउंटर आदि को हटाया और 06 ठेले, 20 कैरेड, 02 लोहे के पलंग, 01 लोहे की रैक, 01 लोहे का स्टैण्ड, 02 टेबिल सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।इसके अतिरिक्त निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए बागमुगालिया स्थित पानी की टंकी के सामने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित पेड़-पौधों की नर्सरी एवं ढाबे को खाली कराकर अवैध रूप से बनें शेड तथा तार फेसिंग को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment