(भोपाल)निगम के उपायुक्त सी.बी.मिश्रा सहित 10 कर्मचारी सेवानिवृत्त
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम, भोपाल के उपायुक्त सी.बी.मिश्रा सहित 10 कर्मचारी अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर निगम सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। निगम के 31 जुलाई 2025 को शासकीय सेवा से निवृत्त हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान ने शॉल, श्रीफल, मिष्ठान आदि भेंटकर बिदाई दी और उनके सुखमय जीवन की कामना की।गुरूवार को माता मंदिर स्थित कार्यालय में निगम की सेवा से सेवानिवृत्त हुए उपायुक्त सी.बी.मिश्रा, टेऊसर अवधनारायण पांडे, नि.श्रे.लि. अलीम समद, क्लीनर मो.आरिफ, फिल्टर ऑपरेटर सलमान उद्दीन, हेल्पर बाला प्रसाद शर्मा, श्रमिक महेश चन्द्र, भृत्य नुसरत जहां, सफाई मित्र आशा बाई, विनियमित कुशल श्रमिक रेखा श्रीवास्तव को ससम्मान बिदाई दी गई।इस मौके पर सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष एस. नजीर अहमद के अलावा डॉ. शमीम कुरैषी, आनन्द कुमार फुलवानी, राजेन्द्र सक्सेना, रामसिंह राठौर, संपतराव पवार, हसन तैयब, अब्दुल रकीब, एम.एम.रघुवंशी, जगदीश कोचर, राजेन्द्र यादव सहित निगम के अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...