(भोपाल)निगम के 30 कर्मचारी सेवानिवृत्त
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 30 जून (आरएनएस)।नगर निगम, भोपाल के 30 कर्मचारी अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर निगम सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। निगम के 30 जून 2025 को शासकीय सेवा से निवृत्त हुए कर्मचारियों को अपर आयुक्त श्री हर्षित तिवारी ने शॉल, श्रीफल, मिष्ठान आदि भेंटकर बिदाई दी और उनके सुखमय जीवन की कामना की।सोमवार को माता मंदिर स्थित कार्यालय में निगम की सेवा से सेवानिवृत्त हुए सहायक यंत्री डी.के.शर्मा, नि.श्रे.लि. किशोरीलाल, फॉयर मेन अनवर खान, हेल्पर ताहिर मोहम्मद, श्रमिकगण खुशीलाल, बंशीलाल, चंदन सिंह, करण सिंह, विजया यादव, श्यामा बाई, नासिर अली, सियाराम, सूरज सिंह कुशवाह, अमर सिंह, सफाई मित्रगण राजो बाई, राकेश कुमार, जयराम, सुमन बाई, राम बाई, मुरलीधर, बाबूलाल, फूलचंद, रामकुंवर बाई, चन्द्रभान, आशा बाई, कोमल बाई, प्रेमीलाल, विनियमित कुशल श्रमिक मुकेश शर्मा, विनियमित अकुशल श्रमिक गोपाल तथा गीता बाई को ससम्मान बिदाई दी गई।इस मौके पर सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष एस. नजीर अहमद, के अलावा रामसिंह राठौर, डॉ. शमीम कुरैषी, संपतराव पवार, हसन तैयब, राजेन्द्र सक्सेना, अब्दुल रकीब, जगदीष सहित निगम के अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...